उत्तराखंड: चीन बॉर्डर पर सेना की पहुंच होगी आसान, माणा से रताकोणा तक बनेगी पक्की रोड
इस सड़क की खास बात ये है कि यहां से चीन की हर चाल पर नजर रखी जा सकेगी। सीमा पर तैनात हमारे जवानों को रसद और हथियार जल्दी पहुंचाए जा सकेंगे।
भारत-चीन संबंधों में जारी गतिरोध के बीच बीआरओ चीन सीमा पर सेना की पहुंच आसान बनाने में जुटा है। उत्तराखंड के तीन जिलों की सीमा चीन से सटी है। इन जिलों में भी ड्रैगन कई बार घुसपैठ की कोशिश कर चुका है। चीन को उसकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क और संचार सेवाएं बेहतर बनाने में जुटा है। इसी कड़ी में चमोली के जोशीमठ में