देहरादून में प्रॉपर्टी खरीद के नाम पर बड़ा धोखा..लोन के 97.60 लाख रुपये ले उड़े आरोपी
देहरादून में शातिर जालसाजों ने बैंक को ही 97.60 लाख का चूना लगा दिया। आरोपियों ने दूसरों के मकान दिखाकर बैंक से साढ़े 97 लाख का लोन लिया और फरार हो गए। आगे जानिए पूरा मामला
देहरादून में दूसरों के मकान दिखाकर बैंक के साथ फ्रॉड करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने किसी और के मकान दिखाकर बैंक से 97 लाख 60 हजार रुपये का लोन लिया और इस रकम को डकार गए। बैंक लोन की किस्तें भरने के लिए नोटिस भेजता रहा, लेकिन किस्त नहीं भरी गईं। गड़बड़ी का अंदेशा होने पर बैंक ने जांच शुरू की तब कहीं जाकर मामले का खुलासा हो सका। अब इस मामले में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया ह...
...Click Here to Read Full Article