टिहरी झील का जलस्तर घटा..दिखने लगा राजमहल, भर आई लोगों की आंखें
भीषण गर्मी से टिहरी झील का जलस्तर कम होते ही दिखने लगा राजा का महल, उमड़ पड़ा यादों का समंदर, भर आईं लोगों की आंखें।
पुरानी टिहरी.... उत्तराखंड का ऐसा अंग जिसका अस्तित्व अब केवल लोगों की यादों में है। सदियों का इतिहास समेटे पुरानी टिहरी भले ही जलमग्न हो चुकी है मगर इससे जुड़ी यादें लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं जो कभी नहीं मिट सकतीं। भीषण गर्मी से टिहरी झील का जलस्तर कम होते ही यादों का समंदर उमड़ पड़ा। हर वर्ष भीषण गर्मी में झील का जलस्तर कम हो जाता है और पानी कम होते ही इसमें से पुरानी टिहरी की इमारतें, राजमहल दिखने लगे हैं। टिहरी डैम निर्माण के लिए अपना घर बार छोड़ने वाले ...Click Here to Read Full Article