गढ़वाल: पानी की पाइप लाइन से निकला मरा सांप, ये ही पानी पी रहे थे गांव वाले
थौलधार में पेयजल लाइन की सफाई के दौरान पाइप से कीड़े या गंदगी नहीं बल्कि मरा हुआ सांप निकला। घटना के बाद लोगों में जल संस्थान के खिलाफ भारी आक्रोश है।
पानी...इंसान की मूलभूत जरूरतों में से एक। सोचिए अगर आपको पता चले कि जो पानी आप पी रहे हैं, वो पानी मरे हुए जहरीले सांप के शरीर से रिसते हुए आप तक पहुंच रहा है, तो आपकी क्या हालत होगी। सोचकर ही झुरझुरी हुई न, ऐसे पानी को तुरंत उल्टी कर देने का मन भी करेगा। टिहरी के एक गांव में रहने वाले ग्रामीण इन दिनों कुछ इसी तरह दिक्कत से गुजर रहे हैं। इस गांव का नाम है भंडार्की, जो कि थौलधार के मैंडखाल में स्थित है। यहां पेयजल लाइन से सफाई के दौरान कीड़े या गंदगी नहीं बल्कि मरा हुआ सांप निकला है। घटना के बाद ...
...Click Here to Read Full Article