देहरादून में नज़र आया अति दुर्लभ उड़ने वाला सांप, जानिए ब्राॅन्जबैक ट्री स्नेक की खूबियां
हाई जंप मारने के कारण इस सांप को लोग उड़ने वाला सांप कहते हैं। इसका दून जैसे शहरी इलाके में दिखना बेहद दुर्लभ है।
बेमौसम बारिश का दौर जारी है। बिलों में पानी भर जाने से जगह-जगह सांप और अजगर के निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच एक हैरान करने वाली खबर देहरादून से आई है। यहां बुधवार को ब्रांजबैक ट्री स्नेक यानी उड़ने वाला सांप देखा गया। सांप को हाई जंप लगाते देख हर कोई हैरान रह गया। बाद में वन विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। घटना हाथीबड़कला क्षेत्र की ...
...Click Here to Read Full Article