उत्तराखंड: भीषण दुर्घटना में 14 लोगों की मौत, शादी में पसरा मातम..देखिए हादसे की तस्वीरें
सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर मैक्स दुर्घटना में सवार 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई। देखिए हादसे की तस्वीरें
उत्तराखंड से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। ये खबर चंपावत के टनकपुर-चम्पावत हाईवे से आ रही है। यहां सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर मैक्स दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है। हम आपको हादसे की तस्वीरें दिखा रहे हैं, जो कि भयावह हैं। खबर है कि ये दुर्घटना बुुड़म से लगभग तीन किलोमीटर आगे हुई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार एक मैक्स वाहन UK 04 TA- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के आस-पास...
...Click Here to Read Full Article