उत्तराखंड: दोस्त ही निकले अमित के हत्यारे, कुल्हाड़ी से टुकड़ों में काटकर मार डाला
बेटा लापता हुआ तो मां उसे जगह-जगह तलाशती रही। अब पता चला है कि अमित जिंदा ही नहीं है। जिन लड़कों को वो दोस्त कहता था, उन्होंने ही अमित को मार डाला।
कहते हैं अपने दोस्त सावधानी से चुनने चाहिए। जमाना खराब है, दोस्त बनकर कब, कौन पीठ पर खंजर घोंप दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। रुद्रपुर के अमित के साथ यही हुआ। जिन चार लड़कों को अमित अपना दोस्त कहता था, उन्होंने ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। बेटा लापता हुआ तो मां उसे जगह-जगह तलाशती रही। अब पता चला है कि अमित जिंदा ही नहीं है। ऊधमसिंहनगर जिले के एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों गायब हुए अमित की उसी के चार दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले मे...
...Click Here to Read Full Article