उत्तराखंड चारधाम यात्रा करना हुआ महंगा, GMVN ने बढ़ाए टूर पैकेज के रेट..जानिए नई कीमतें
uttarakhand char dham yatra के लिए gmvn ने new rate list जारी की है। नए रेट एक अप्रैल से लागू होंगे।
होली से पहले महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। उत्तराखंड में सिर्फ खाद्य सामग्री के ही नहीं चारधाम के यात्रा टूर पैकेज के दाम भी बढ़े हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम ने यात्रियों को तगड़ा झटका देते हुए चारधाम यात्रा टूर पैकेज महंगा कर दिया है। दाम बढ़ोतरी भी कोई सौ-दो सौ रुपये नहीं बल्कि हजारों में हुई है। नया टूर पैकेज एक हजार से तीन हजार रुपये प्रति सीट तक महंगा हो गया है। हालांकि जीएमवीएन ने पर्यटक आवास गृहों में रुकने वाले लोगों को जरूर राहत दी है। कमरों के रेट कुछ कम हुए हैं। कई जगह रेट में ...
...Click Here to Read Full Article