उत्तराखंड: रिकॉर्डतोड़ जीत मिलने के बाद CM धामी का जोश हाई, सबसे पहले पूरे होंगे ये बड़े काम
माना जा रहा है कि अब सीएम धामी यूनिफॉर्म सिविल कोड के बाद प्रदेश के विकास के लिए कुछ कड़े कदम उठा सकते हैं।
चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी पर वोटों की जमकर बरसात हुई। CM Pushkar Singh Dhami to complete these works first उपचुनाव में कुल पड़े मतों का अकेले 94 प्रतिशत से अधिक मतदान बीजेपी प्रत्याशी सीएम धामी के पक्ष में रहा। उन्हें कुल वोटिंग 61595 का 94 प्रतिशत से ज्यादा यानि 58258 वोट मिले। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड 55025 वोट से धमाकेदार जीत दर्ज की है। उनकी जीत से बीजेपी में जश्न का माहौल है। ऐतिहासिक जीत के बाद सीएम धामी के तेवर भी अलग होंगे। माना जा रहा है कि अब सीएम धामी यूनिफॉ...
...Click Here to Read Full Article