उत्तराखंड: नदी के बीच बीयर पी रहे थे युवक, अचानक आया उफान..मिला जिंदगी भर का सबक
जान बच जाने पर दोनों युवकों ने रेस्क्यू टीम का शुक्रिया अदा किया और आगे से इस तरह की कोई गलती न करने की कसम भी खाई।
कहते हैं नशा बुद्धि को हर लेता है, लेकिन जिन लोगों को नशे की लत हो उनसे समझदारी की उम्मीद भी कैसे की जा सकती है। youths trapped between river in Roorkee अब रुड़की में ही देख लें, यहां दो दोस्त आपस में मिले तो पार्टी का मूड बन गया। दोनों शराब की बोतल लेकर नदी के किनारे महफिल जमाने लगे। एक के बाद एक पैग का दौर चल ही रहा था, कि तभी नदी में अचानक उफान आ गया। तब ये दोनों नदी के बीचों-बीच फंस गए। मौत सामने खड़ी नजर आने लगी। इस बीच आपदा राहत टीम मौके पर पहुंच गई, और दोनों दोस्तों को सकु...
...Click Here to Read Full Article