उत्तराखंड: ततैया के झुंड ने 11 साल के बच्चे को मार डाला, रास्ता बंद होने से नहीं मिला इलाज

रितिक की पढ़ाई की खातिर पिता सुरेश ने गांव छोड़ चंपावत में किराये पर रहना शुरू कर दिया था। वो मजदूरी कर बच्चे को पढ़ा रहे थे, लेकिन सब खत्म हो गया।
चंपावत में एक दुखद घटना हुई है। Kid dies due to wasp bite in Champawat यहां ततैयों के झुंड ने 11 साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया था। बच्चा दर्द से तड़प उठा। घायल बच्चे को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन स्वांला में मलबा आने से एनएच बंद होने पर परिजन उसे हायर सेंटर नहीं ले जा सके। निराश परिजनों ने बच्चे को दोबारा लोहाघाट अस्पताल में भर्ती करा दिया, लेकिन अफसोस की बच्चे की जान नहीं बच सकी। 11 साल का रितिक पुत्र सुरेश चंद्र थ्वाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ता थ...
...Click Here to Read Full Article