गढ़वाल से दुखद खबर: गुलदार ने 5 साल के पीयूष को मार डाला, निसणी गांव में दहशत
पौड़ी गढ़वाल में 5 साल का पीयूष पर गुलदार ने हमला किया। इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल पसरा हुआ है।
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में एक बार फिर गुलदार का आतंक देखने को मिला है। leopard attack on Piyush in Pauri Garhwal Nisni village पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के निसणी गांव में मंगलवार शाम को पूरे गांव में तब हड़कंप मच गया जाबे गुलदार ने 5 साल के बच्चे को अपना शिकार बना डाला। घात लगाकर बैठे एक गुलदार ने 5 साल के मासूम पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। महज 5 वर्षीय का था पीयूष। शाम को खेलकर घर लौट रहा था तभी गुलदार के हमले का शिकार बन गया। घटना के बाद से ही इलाके में दहशत है और ग्राम...
...Click Here to Read Full Article