गढ़वाल: यहां मुर्गे-मछलियों के पीछे पड़ गया भालू, मीट की दुकानों में कर रहा है हाथ साफ
इस भालू को मुर्गियों और मछलियों का स्वाद भा गया है, और इस कदर भाया है कि वह हर दिन तड़के ही मटन शॉप पर पहुंच जाता है।
पौड़ी गढ़वाल का अगरोड़ा कस्बा। यहां इन दिनों एक भालू दहशत का सबब बना हुआ है। Bear breaking Mutton Chicken Shop in Pauri Garhwal दरअसल इस भालू को मुर्गियों और मछलियों का स्वाद भा गया है, और इस कदर भाया है कि वह हर दिन तड़के ही मटन शॉप पर पहुंच जाता है। बीते दिन भी भालू तड़के ही मटन शॉप पर आ धमका और वहां जमकर उत्पात मचाया। भालू को वहां देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। अगरोड़ा कस्बा पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाईवे पर स्थित है। जहां इन दिनों एक भालू ...
...Click Here to Read Full Article