गढ़वाल: पूर्व सैनिक ने प्रधान बनकर बदली गांव की तकदीर, सालाना 2 करोड़ कमाने लगे गांव वाले
बंगलो की कांडी टिहरी गढ़वाल के जौनपुर ब्लॉक में स्थित छोटा सा गांव है, लेकिन यहां का हर किसान समृद्ध है।
कहते हैं एक सैनिक भले ही सेना से रिटायर हो जाए, लेकिन ‘सेवा’ से कभी रिटायर नहीं होता। उत्तराखंड में ऐसे कई पूर्व सैनिक हैं, जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद आराम की जिंदगी बिताने के बजाय अपने गांव-क्षेत्र की खुशहाली को जिंदगी का मकसद बना लिया। Tehri Garhwal gram pradhan sunder singhसेवानिवृत्त हवलदार सुंदर सिंह ऐसी शख्सियत हैं। नई टिहरी के बंगलो की कांडी गांव के प्रधान बनकर सुंदर सिंह अपने गांव को समृद्ध बनाने की कवायद में जुटे हैं। उनके गांव के किसान एक साल में दो करोड़ रुपये की सब्...
...Click Here to Read Full Article