उत्तराखंड: सड़क हादसे ने छीन ली परिवार की खुशियां, 3 बच्चों के सिर से उठा मां-पिता का साया
हादसे में जान गंवाने वाले पूरण सिंह तोमर और उनकी पत्नी मैलोत-क्वानू गांव में खेती-बाड़ी करते थे। दोनों की अचानक मौत से उनके बच्चे अनाथ हो गए हैं।
जौनसार-बावर के मैलोत-क्वानू गांव में रहने वाले एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यहां बीते दिन संभर खेड़ा के पास हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। Vikasnagar accident three childrens father mother died घटना में तीन बच्चों ने अपने माता-पिता और चचेरे भाई को खो दिया। पूरा परिवार गम में डूबा है। माता-पिता के न रहने से बच्चों के सामने परवरिश का संकट पैदा हो गया है। हादसे में जान गंवाने वाले पूरण सिंह तोमर मैलोत-क्वानू गांव में खेती-बाड़ी करते थे। पत्नी...
...Click Here to Read Full Article