गढ़वाल: दिल्ली छोड़ वापस आई दो भाई, 500 नाली बंजर जमीन पर उगाया सोना, गांव में लौटी रौनक
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन फिर सताने लगी पहाड़ों की याद, अब गांव लौट कर दे रहे हैं स्वरोजगार की अनोखी मिसाल, मिलिए पौड़ी के रावत ब्रदर्स से
अगर मन में कुछ ठान लो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। यह साबित किया है श्रीनगर के दो युवाओं ने। हम सब जानते हैं कि उत्तराखंड में पलायन कितनी बड़ी समस्या है गांव के गांव खाली हो रहे हैं। घोस्ट विलेज की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। Pauri Garhwal Paramjay Rawat Mananjay Rawat Story खासकर की पौड़ी जिले में सबसे ज्यादा पलायन हो रहा है। पौड़ी जिला उत्तराखंड के सभी जिलों में पलायन के मामले में नंबर वन पर है और सबसे ज्यादा पलायन इसी जिले से हुआ है। मगर अब युवाओं के बीच में अपनी संस्कृ...
...Click Here to Read Full Article