गढ़वाल: रास्ता बदलकर गांव के बीच आया गदेरा, ताश के पत्तों की तरह बहे घर, मचा कोहराम
बीती रात तबाही का गदेरा अपने साथ कई घरों को जमींदोज करते हुए आगे बढ़ गया। गांव के लोग डर के साये में रात बिताने को मजबूर हैं।
बारिश का सौंदर्य सिर्फ कविता-कहानियों में अच्छा लगता है, लेकिन उत्तराखंड के लिए तो ये किसी अभिशाप से कम नहीं। Destruction due to heavy rain in Bairagarh Pauri उत्तराखंड एक बार फिर कुदरत की मार से कराह रहा है। कहीं पुल बह रहे हैं तो कहीं सड़कें। इस बार पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक में कुदरत कहर बनकर टूटी है। यहां ग्राम पंचायत सिंदुड़ी के बैरागढ़ गांव में गुरुवार रात भारी तबाही मची। देर रात कुताकटली गधेरा अचानक उफान पर आ गया। गधेरे के सैलाब ने रास्ता बदलते हुए गांव के बीचों-बीच कई घरों ...
...Click Here to Read Full Article