देहरादून में आंचल डेरी की क्रेटों में मिला डेंगू का लार्वा, लगा 50 हजार का तगड़ा जुर्माना
क्या साफ़ सफ़ाई की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ सरकार की है? देहरादून की आंचल डेयरी में पनप रहे थे डेंगू मच्छर, 500 ट्रे में जमा था बरसात का पानी, 50 हज़ार का जुर्माना
डेंगू की चपेट में लगातार लोग आ रहे हैं। यह तेज़ी से फैल रहा है। आंकड़े सुनकर आप भी चौंक उठेंगे। डेंगू से पीड़ित लोगों की संख्या 1953 पहुंच गई है। Dengue Larvae in Aanchal Dairy Crates बीते 24 घंटे के भीतर 98 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसी ही लापरवाही देहरादून में आंचल डेयरी ने बरती। जहां दूध की 500 डिस्पोजल ट्रे खुले में छोड़ दिए गए। जिसमें बरसात का पानी भरा और लार्वा पनप गए। इस लापरवाही पर डेयरी का 50 हजार रुपए का चालान किया ग...
...Click Here to Read Full Article