गढ़वाल: घास काटने गई महिला को बाघ ने मार डाला, झाड़ियों में मिली अधखाई लाश
ग्रामीण कह रहे हैं कि सरकार बाघ-गुलदार तो बचा रही है, लेकिन इंसान की जान की कोई कीमत नहीं। लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं।
उत्तराखंड में जंगली जानवरों की बढ़ती धमक से लोग दहशत में हैं। Tiger attack on woman in Pauri Garhwal बाघ-गुलदार के हमले में लोगों की जान जा रही है, ग्रामीण कह रहे हैं कि सरकार बाघ-गुलदार तो बचा रही है, लेकिन सरकार के लिए इंसान की जान की कोई कीमत नहीं। बाघ के हमले की ताजा घटना पौड़ी में सामने आई। यहां बाघ ने एक महिला को मार डाला। घटना के वक्त महिला घास लेने के लिए जंगल गई थी। बाद में उसका शव झाड़ियों से बरामद हुआ। इसी तरह की एक घटना लैंसडौन में भी सामने आई है, जहां गुलदार ने एक सै...
...Click Here to Read Full Article