गढ़वाल: यहां गुलदार के बाद बाघ की दहशत, जंगल में घास लेने गई महिला को बनाया निवाला
ग्रामसभा नारद मोक्षण के बेडहाट छोटा गांव की निवासी 42 वर्षीय बिगारी देवी को बाघ ने निवाला बना दिया था।
पौड़ी गढ़वाल में इन दिनों बाघ का खतरा मंडरा रहा है। लोग बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग को लेकर आक्रोशित हैं। Tiger attack on woman in Pauri Garhwal जी हां हाल ही में प्रखंड नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम बेडहाट छोटा में बाघ ने एक महिला को निवाला बना दिया था। ग्रामसभा नारद मोक्षण के बेडहाट छोटा गांव की निवासी 42 वर्षीय बिगारी देवी को बाघ ने निवाला बना दिया था। वो जब वह चारा-पत्ती लेने गांव से लगे जंगल की ओर गई थी। शाम तक जब महिला घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उनकी...
...Click Here to Read Full Article