याद करो कुर्बानी: आज के दिन हुए पुलवामा अटैक में उत्तराखंड के 4 सपूतों ने दी थी शहादत, पढ़ें वीरता की कहानी
पुलवामा अटैक में शहीद होने वालों में देहरादून के मेजर चित्रेश बिष्ट, शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल और मोहनलाल रतूड़ी के साथ ही ऊधमसिंहनगर के वीरेंद्र सिंह भी शामिल थे।
फरवरी साल 2019...ये दिन देश को गहरा जख्म दे गया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में साल 2019 में हुए आतंकी हमले में देश ने अपने 44 जवानों को खो दिया था, जिनमें उत्तराखंड के भी 2 सपूत शामिल थे। Remembering Pulwama Martyrsइसके बाद हुए एनकाउंटर अटैक में देहरादून के मेजर चित्रेश बिष्ट और मेजर विभूति ढौंडियाल भी शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले की घटना को सालों बीत गए, लोगों की जिंदगी आगे बढ़ गई, लेकिन जिन परिवारों के सिर से रहनुमा का साया उठा था, वो अब भी दर्द में हैं। आइये आज पुलवामा में शहीद ह...
...Click Here to Read Full Article