Uttarakhand: दूल्हे का घर आग से हुआ खाक, तो दुल्हन बिना वापस लौटी बारात
प्रदेश में आज एक तरफ मतदान का महापर्व संपन्न हुआ और कई नवविवाहित जोड़े विदाई से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे। वहीं एक तरफ रामनगर में एक हादसे में एक परिवार में शादी की खुशियां पल भर में गम में बदल गई।
मालधनचौड़ के क्षेत्र में दूल्हे के घर में भीषण आग लग गई। सारा घर, सात कच्ची गोशाला, शादी का टेंट, और अन्य सामग्री आग में जल गई। बारात बिना दुल्हन के लौट आई।Fire Broke Out in The Wedding House in Ramnagarरामनगर में एक शादी के परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। शादी के दिन ही तैयारियों के बीच बड़ा हादसा हो गया। मालधनचौड़ के कुंभगडार क्षेत्र में एक परिवार की खुशियां पल भर में गम में बदला गई। बरात लेकर गए दूल्हे के घर में अचानक आग लग गई। जिससे पूरा घर व सात कच्ची गोशाला तथा शा...
...Click Here to Read Full Article