देहरादून: जमीन बेचने के नाम पर 90 लाख की धोखाधड़ी, कब्जा तो नहीं मिला उल्टा धमकियां मिलने लगी
राजधानी देहरादून में अक्सर जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़े मामले आते हैं, जिनमें धोखाधड़ी और जालसाजी के कई केस शामिल होते हैं। इस तरह के मामलों में बिचौलियों और एजेंटों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को ठगा जाता है।
एक व्यक्ति ने प्रेमनगर थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनपर आरोप लगाया है कि इन्होने विधौली स्थित जमीन बेचने की डील कर 90 लाख रुपये हड़प लिए लिए हैं।Fraud of Rs 90 lakh for selling land in Dehradunप्रेमनगर थाना के एसओ गिरीश नेगी ने जानकारी दी कि कपिल मलिक, निवासी सेक्टर-56, नोएडा, यूपी की शिकायत पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता कपिल मलिक ने बताया कि किशन पाल सिंह उर्फ केपी सिंह, निवासी मिट्ठी बेहड़ी ने विधौली स्थित अपनी जमीन दिखाकर उनके और उ...
...Click Here to Read Full Article