उत्तराखंड: कीड़ा जड़ी ढूंढने गए थे दो युवक, आसमानी बिजली गिरने से हुई मौत
कीड़ाजड़ी निकालने छिपला केदार गए दो युवकों की बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्र की अत्यधिक दुर्गमता के कारण युवकों का वहीं अंतिम संस्कार कर दिया गया।
गर्गुवा ग्राम पंचायत के सौप तोक निवासी पंकज सिंह उम्र 28 वर्ष और जितेंद्र सिंह कुंवर उम्र 32 वर्ष करीब 15 दिन पूर्व अन्य ग्रामीणों के साथ कीड़ाजड़ी निकालने छिपला केदार क्षेत्र में गए थे। तीन दिन लगातार मौसम खराब रहने के कारण बिजली गिरने से इन दोनों की मौत हो गई।Two Youths Died Due To Lightning In Pithoragarhउत्तरखंड के सुदूरवर्ती गांवों में अक्सर लोग बर्फ पिघलने के दौरान कीड़ाजड़ी निकालने के लिए उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में जाते हैं। इन्हें बेचकर अच्छा खासा मुनाफा उन्हें होता है लेकिन ...
...Click Here to Read Full Article