उत्तराखंड: जोशीमठ में खतरे की सुगबुगाहट, फिर दिखे रहस्यमयी गड्ढे
एक बार फिर से जोशीमठ के लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं, पिछले वर्ष हुए भू-धंसाव के जैसा मंजर दुबारा शुरू होने लगा है, लोगों को याद आ रहे हैं बीते डरावने दिन।
आपदा प्रभावित जोशीमठ शहर के गांधी नगर वार्ड में बदरीनाथ हाईवे पर भू-धंसाव के कारण फिर से सात फीट गहरा गड्ढा उभर आया है, जिसे देख शहरवासियों को दुबारा से डर सताने लगा है। बताया जा रहा है कि इसी स्थान पर उत्तर रेलवे का आरक्षण केंद्र भी है।A Mysterious Pit Was Seen Again in Joshimath Uttarakhandपिछले वर्ष हुई जोशीमठ की आपदा को शायद ही कोई भूल पाया होगा, उस वक्त पूरे देश में इसकी चर्चाएं जोरों पर थी जिसके बाद प्रशासन द्वारा भू धंसाव वाले इलाकों पर सर्वे करवाया गया और असुरक्षित भवनों ...
...Click Here to Read Full Article