Uttarakhand: निजी कार में बिना नंबर प्लेट और लाल-नीली बत्ती लगाकर घूम रहे थे UP के DSP, पुलिस ने किया चालान
चेकिंग के दौरान गोपेश्वर के जीरो बैंड के पास यूपी के लखनऊ में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के एक डीएसपी को यातायात के नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया है।
केदारनाथ हाईवे पर चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के एक डीएसपी बिना नंबर प्लेट और लाल-नीली बत्ती लगाकर निजी कार से सफर करते मिले, पुलिस ने जब रोककर कारण पुछा तो थानाध्यक्ष होने का रौब झाड़ने लगे। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष गोपेश्वर ने उनका एमवी एक्ट में एक हजार रुपये का चालान कर दिया।UP Police DSP Fined For Driving Without A Number Plate And Blue Lightsउत्तराखंड में इस समय चारधाम यात्रा जोरों पर है और भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उत्तराखंड आ रही है। इस बीच कुछ ऐसे मामले भी आ रह...
...Click Here to Read Full Article