देहरादून: फर्जी IAS बनकर 6 महीने रहा घर में, फिर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 22 लाख ले उड़ा
राजधानी देहरादून में एक युवक ने खुद को आईएएस अफसर बताकर किराए के मकान में करीब छह महीने तक फ्री में रहा और फिर लाखों की चपत लगाकार फरार हो गया।
पड़ोस में रहने वाली मौसी की लड़की ने 20 अगस्त 2023 को पीड़ित दम्पति से अपना दोस्त बताकर आरोपी युवक की पहचान कराई और किराये पर रखने के लिए कहा और बताया कि वह एक आईएएस अधिकारी है तथा वर्तमान में स्टडी लीव पर चल रहा है। करीब छह महीने रहने के बाद फर्जी आईएएस ने दोनों पति-पत्नी को अलग-अलग लाखों का चूना लगाया और साथ में गहने लेकर भी फरार हो गया।Fake IAS Officer Absconds After Defrauding Lakhs in Dehradunसंतोष शर्मा निवासी कारोबारी ग्रांट ने एसएसपी को शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने ब...
...Click Here to Read Full Article