उत्तराखंड: एक और गांव ने बनाया अपना भू-कानून, बोर्ड किया चस्पा.. बाहरी नहीं खरीद सकते जमीन
पहाड़ों में लगातार हो रही अंधाधुंध जमीनों की खरीद-फरोख्त और पर्यावरण के बिगड़ने के खतरे के चलते उत्तराखंड के इस गाँव ने एक बड़ा कदम उठाया है, यहाँ बाहरी व्यक्तियों के लिए जमीन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
प्रदेश के एक और गांव ने बाहरी व्यक्तियों के लिए जमीन की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया है। सल्ट तहसील के इस गांव के प्रवेश द्वार पर एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि बाहरी लोग यहां जमीन नहीं खरीद सकते और अपनी पहचान छिपाकर गांव में घूम नहीं सकते।Kaligad village in Uttarakhand Made its Own Land Lawउत्तराखंड में भू कानून को लेकर राजनीतिक और जन संघर्ष जारी है। लंबे समय से लोग सशक्त भू कानून की मांग कर रहे हैं, जिसके तहत अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के कालीगढ़ गांव ...
...Click Here to Read Full Article