Uttarakhand News: पंतनगर के जवान की ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक आने से मृत्यु, वायुसेना में तैनात थे
भारतीय वायु सेवा में तैनात उत्तराखंड के जवान की चेन्नई में मृत्यु हो गई। गुरुवार शाम को रानीबाग के चित्रशिला घाट पर उन्हें सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
वायुसेना में सार्जेंट के पद पर चेन्नई में तैनात सुरेश की मंगलवार को ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई। पिता के निधन के बाद सुरेश पर बूढ़ी मां, पत्नी और दो बच्चों की पूरी जिम्मेदारी थी, उनके निधन से परिवार में शोक का माहौल है।Air Force Soldier Dies Due To Heart Attack While On Dutyपंतनगर क्षेत्र के शांतिपुरी निवासी भारतीय वायुसेना के जवान सुरेश जोशी (38) चिंतामणि जोशी के पुत्र थे, उनका गुरुवार शाम को रानीबाग के चित्रशिला घाट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सुरे...
...Click Here to Read Full Article