Uttarakhand: ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारा सेना का जवान, यूनिट से रायफल और कारतूस लेकर हुआ फरार
उत्तराखंड के बंगाल इंजीनियरिंग का जवान चार दिन पहले असम से भागकर खटीमा पहुंचा और अपने साथ राइफल, मैगजीन और कारतूस भी लेकर आया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
बंगाल इंजीनियरिंग यूनिट के 25 वर्षीय जवान सूरज चंद्र जोशी, जो असम आर्मी कैंप से फरार हुआ था, को एक होटल से इंसास राइफल और 60 जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि सूरज चंपावत जिले का निवासी है। जवान को असम में दर्ज मामले के तहत न्यायालय में पेश किया गया है।Army Jawan Caught With Rifle, 60 Cartridges & 4 Magazines in Khatimaपुलिस के अनुसार 5 अक्तूबर 2024 को नायब सूबेदार रवींद्र सिंह यादव ने असम के कर्बी एंगलोंग जिले के बोरपत्थर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करा...
...Click Here to Read Full Article