Uttarakhand: सरकार का भू-कानून के तहत सख्त एक्शन, बाहुबली राजा भैया की पत्नी की करोड़ों की जमीन हुई जब्त
सख्त भू-कानून के तहत धामी सरकार ने राजा भैया के साथ चल रहे विवादों के कारण चर्चा में बनी उनकी पत्नी भानवी सिंह को उत्तराखंड सरकार से एक बड़ा झटका लगा है।
राज्य सरकार ने भानवी सिंह की करोड़ों रुपये की भूमि को जब्त कर लिया है। शुक्रवार को नैनीताल जिला प्रशासन ने इस भूमि पर अब अपना कब्जा जमा लिया है।Bhanvi Singh's Land Worth Crores Confiscated by Uttarakhand Governmentशुक्रवार को नैनीताल जिला प्रशासन ने कैंची धाम स्थित सिलटौना गांव में भानवी सिंह की खरीदी गई कृषि भूमि पर कब्जा ले लिया है। उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत के अनुसार भानवी सिंह ने वर्ष 2006 में .555 हेक्टेयर (27 नाली) भूमि खरीदी थी, जिसे उत्तराखंड के सख्त भू-कानून के तहत कृ...
...Click Here to Read Full Article