Uttarakhand News: UJVNL उपनलकर्मियों को दिवाली का तोहफा, इन भत्तों में हुई बढ़ोतरी
उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के उपनल कर्मचारियों को दिवाली पर विशेष ऊर्जा भत्ता और रात्रि पाली भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा मिला है।
यूजेवीएनएल के अकुशल कर्मचारियों को 800 रुपये, अर्धकुशल को 950 रुपये, कुशल को 1100 रुपये, और उच्च कुशल को 1350 रुपये प्रतिमाह विशेष ऊर्जा भत्ता दिया जाएगा।UJVNL Workers' Energy & Night Shift Allowance Hikeयूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने विशेष ऊर्जा भत्ते और रात्रि पाली भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार यूजेवीएनएल के अकुशल कर्मचारियों को 800 रुपये, अर्धकुशल को 950 रुपये, कुशल को 1100 रुपये और उच्च कुशल को 1350 रुपये प्रतिमाह विशेष ऊर्जा भत्ता मि...
...Click Here to Read Full Article