Uttarakhand: 15857 वाहन क्षमता वाली 182 नई पार्किंग, यात्रा में जाम से निपटने को धामी सरकार का मास्टर प्लान
उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों का कीमती समय जाम के कारण बर्बाद न हो, इसके लिए सरकार ने कमर कस दी है। 182 पार्किंगों में खड़ी होंगी 15 हजार गाड़ियां..
उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर नई पार्किंग की सुविधायें बनाई जाएंगी। राज्य सरकार इसके साथ ही टनल पार्किंग बनाने जैसे विकल्पों की भी शुरुवात कर रही है। यकीनन, ये पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए भी सुविधाजनक होगा।182 new parkings with capacity of 15857 vehiclesउत्तराखंड में PMGSY नेटवर्क के जरिए ऑल वेदर रोड, एक्सप्रेस-वे और स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में अपग्रेड करने के साथ ही सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया है। राज्य में पर्यटन बढ़ने लगा है, लेकिन इससे राज्य की सड़क...
...Click Here to Read Full Article