Pauri Bus Accident: सत्यखाल मोटर मार्ग पर 100 मीटर की खाई में गिरी बस, 6 की मौत 22 बुरी तरह घायल
जब बस सत्याखाल मोटर मार्ग पर क्यार्क और चूलधार के निकट पहुंची तभी अचानक बस अनियंत्रित हो गई और करीब 100 मीटर की गहरी खाई में गिर गई। SDRF टीम घायलों और मृतकों को रेस्क्यू कर खाई से निकाला.
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में बीते रविवार को एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। जहां पौड़ी-सत्यखाल मोटर मार्ग पर यात्रियों से भरी एक मिनी बस अनियंत्रण होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में छह यात्रियों की जान चली गई, जबकि 22 घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर में भेजा गया।6 people died and 22 injured in Pauri bus accidentकल रविवार 12 जनवरी की शाम करीब 3 बजे बस पौड़ी से देहलचौरी की ओर जा रही थी. जब बस सत्याखाल मोटर मार्ग पर क्यार्क और चूलधार के निकट पहुंची तभी अचानक बस अनियंत्रित हो ग...
...Click Here to Read Full Article