उत्तराखंड: स्कूल बस की चपेट में आ गया डेढ़ साल का तेजस, दर्दनाक मौत
मां अपने बड़े पुत्र मानिक को बस से उतारकर घर ले गई। इसी दौरान बस चालक ने बस चला दी और मां के पीछे आया तेजस बस के पीछे पहिए की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
निजी स्कूल की बस के कुचलने से एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।Child dies after being crushed by school busबीते बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद खटीमा क्षेत्र के छिनकी में स्थित एक निजी स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने घर जा रही थी। उमरूकला विचई निवासी प्रदीप सिंह मेहता की पत्नी बबीता स्कूल बस के घर के पास पहुंचने पर अपने पुत्र मानिक मेहता को स्कूल बस से लेने आई। इसी बीच प्रदीप का छोटा पुत...
...Click Here to Read Full Article