उत्तराखंड: निकाय चुनाव ड्यूटी से छुट्टी चाहते हैं 300 कर्मचारी, बता रहे ये कारण
एक महिला प्रवक्ता का कहना है उनको छह माह की बेटी को दूध पिलाना होता है। ऐसे में उसकी ड्यूटी हटाई जाए। एक ने लिखा है कि उसके गर्भाशय में फ़ाइब्रॉइड है जिससे पीरियड्य में उसे काफी दिक्कत होती है। ऐसे में उसकी ड्यूटी हटाई जाए।
निकाय चुनाव ड्यूटी से लगभग 300 कर्मचारियों ने अपना नाम हटाने के लिए आवेदन किया है। इन कर्मचारियों ने आवेदन पत्रों में अलग-अलग कारण बताए हैं. जिनमें से किसी ने बच्चे को दूध पिलाने तथा किसी ने पीरियड्स के टाइम उनकी दिक्कतों का कारण बताकर उन्हें चुनाव ड्यूटी से हटाने का आवेदन किया है। लेकिन ADM नैनीताल और प्रभारी निकाय चुनाव कार्मिक पीआर चौहान ने कहा कि इनमें से केवल गंभीर समस्याओं वालों को ही चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जाएगा।300 employees want leave from civic election dutyउत्तराखं...
...Click Here to Read Full Article