देहरादून: खुलेआम खतरनाक स्टंटबाजी कर खतरे में डाल रहे दूसरों की भी जान, 6 बाइकर्स के चालान
देहरादून में रायपुर थानो और मालदेवता में 6 लोग स्टंटबाजी करते पुलिस ने पकडे हैं, बाइकर्स के उत्तराखंड पुलिस ने चालान तो काटे ही हैं साथ ही बाइक्स भी सीज कर दी हैं।
रायपुर थानों रोड पर रविवार को बाइक स्टंटबाजों द्वारा मुख्य सड़क पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाना एवं स्टंट करने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को तत्काल कारवाई करने के आदेश दिए गए थे। Challan of 6 bikers doing Dangerous stunts in Thanoथानाध्यक्ष रायपुर द्वारा तत्काल स्टंट बाजों को पकड़ने एवं कारवाई करने हेतु चौकी प्रभारी मालदेवता एवं चौकी प्रभारी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के नेतृत्व में 2 टीमें गठित की गई। यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो क...
...Click Here to Read Full Article