Uttarakhand News: UPI यूजर्स के लिए जारी हुई चेतावनी, ID में अगर हैं ये कैरेक्टर.. तो ब्लॉक हो सकती हैं पेमेंट्स
आजकल लोग हर छोटे-छोटे लेनदेन में पेमेंट के लिए UPI का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे UPI यूजर्स के लिए NPCI की ओर से एक खबर आई है. NPCI ने आगामी 1 फरवरी से इन विशेष UPI ट्रांजेक्शन को ब्लॉक करने की जानकारी साझा की है.
वर्तमान में लाखों भारतीय जो अपने रोजाना ट्रांजेक्शन के लिए UPI का इस्तमाल कर रहे हैं. उनके लिए इस बदलाव के कुछ निहितार्थ हो सकते हैं। यदि किसी यूजर्स की यूपीआई आईडी में ये स्पेशल करेक्टर हैं, और वो किसी ऐप के माध्यम से पेमेंट करने का प्रयास करता है, तो ट्रांजेक्शन विफल हो सकता है। ऐसे में UPI यूजर्स को अपनी ID अपडेट करवानी पड़ेगी.UPI ID with special characters will be blockedभारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने जानकारी दी है कि आगामी 1 फरवरी 2025 से स्पेशल कैरेक्टर्स से बनी यूप...
...Click Here to Read Full Article