उत्तराखंड: दो युवतियों की जंगल में दर्दनाक हत्या, प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर हैवान बने दो युवक
जब सरस्वती और इसरा देर शाम तक जंगल से घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। गांव के लोग उनकी खोज करते हुए जंगल पहुंचे. जहाँ ग्रामीणों को दोनों युवतियों के खून से लथपथ शव मिले.
प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर यहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो सहेलियों की जंगल में पत्थरों से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.Two girls were brutally murdered in the forestदरअसल पिथौरागढ़ जनपद के नेपाल बॉर्डर से लगे अछाम के ढकारी गांव पालिका 8 निवासी सरस्वती खड़का और इशरा खड़का के साथ ढकारी गांव पालिका 3 निवासी दीपेश एवं राजेश बुढ़ा का फोन से संपर्क हुआ था। हादसे के दिन दोनों सहेलियां जंगल में बकरियां चराने गईं थी. वहीं दूसरे गांव से राजेश...
...Click Here to Read Full Article