उत्तराखंड नेशनल गेम्स में लाखों में बेचे जा रहे पदक, फिक्सिंग के आरोपों के बाद बदले गए अधिकारी
उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने जब ये घोषणा की थी कि "स्वर्ण पदक विजेताओं को 12 लाख रुपये और रजत पदक विजेताओं के लिए 8 लाख रुपये दिए जाएँगे" उस दौरान के ये मामला उजागर हुआ।
38वें राष्ट्रीय खेलों की गेम्स टेक्नीकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) ने पीएमसीसी की सिफारिश के आधार पर ताइक्वांडो स्पर्धा के लिए नामित डायरेक्टर आफ कंप्टीशन (DOC) टी प्रवीण कुमार को फिक्सिंग के आरोपों की जांच के बाद हटा दिया है। उनके स्थान पर अब एस दिनेश कुमार को नया डीओसी नियुक्त किया गया है।Uttarakhand National Games 2025 Medal Scamजानकारी मिली है कि ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नियुक्त कुछ अधिकारियों ने खिलाड़ियों को पदक जीतने का प्रलोभन देकर उनसे बड़ी रकम वसूल की है. चार से आठ ...
...Click Here to Read Full Article