देहरादून-मसूरी रोपवे: पहाड़ों के बीच 15 मिनट का रोमांचक सफर, 26 में से 15 टावर तैयार.. जानिये अपडेट
देहरादून मसूरी रोपवे परियोजना जल्द शुरू होगी। 26 में से 15 रोपवे टावर बनकर तैयार हैं। मसूरी के गांधी चौक में टर्मिनल बनने की तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं। पुरकुल में रोपवे टर्मिनल, दस मंजिला पार्किंग का लगभग 50% काम पूरा।
देहरादून से मसूरी का सफर अब 15 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इससे एक तरफ पर्यटकों को रोमांचक अनुभव होगा साथ ही सडकों पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। पुरकुल में रोपवे का टर्मिनल तैयार हो रहा है और पार्किंग में चौथी मंजिल का कार्य चल रहा है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग की मानें तो साल 2026 तक देहरादून मसूरी रोपवे का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। देहरादून मसूरी रूप में परियोजना में कुल 26 टावर बनाए जाने हैं जिनमें से 15 टावर का काम पूरा हो गया है।Dehradun-Mussoorie Ropeway: 15-minute thrilling ...
...Click Here to Read Full Article