उत्तराखंड: छात्र हर दिन कर रहे थे शिकायत, PTM में भी नशे में धुत पहुंचे दो शिक्षक.. हुए निलंबित
बच्चे प्रतिदिन यह शिकायत करते हैं कि शिक्षक हमेशा शराब पीकर विद्यालय आते हैं। इस विद्यालय में केवल नौ विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, और शिक्षकों के नशा करने और बच्चों पर ध्यान नहीं देने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
विद्यालय में आयोजित अभिभावकों की बैठक में दो शिक्षक नशे में धुत होकर आए. ग्रामीणों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ये वायरल वीडियो जैसे ही डीएम आशीष भटगांई के संज्ञान में आया उन्होंने दोनों शिक्षकों को निलंबित करवा दिया।Two teachers suspended for drinking in Schoolबीते सोमवार को बागेश्वर जनपद के हांप्टी कापड़ी गांव के राजकीय जूनियर हाईस्कूल बिरुवा बिनौला में शिक्षकों ने अभिभावकों की एक बैठक आयोजित की थी। जब ग्रामीण बैठक के लिए विद्यालय पहुंचे, तो वहां दोनों शिक...
...Click Here to Read Full Article