देहरादून की इस वाइन शॉप का लाइसेंस निरस्त, ग्रामीणों के विरोध पर DM सविन बंसल ने दिए आदेश
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षण संस्थान और डिपार्टमेंटल स्टोर के पास शराब की दुकानें का असर छात्र और छात्राओं पर पड़ रहा है। इस वजह से आस-पास के निवासियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने सुद्धोवाला में स्थित विवादास्पद वाइन एंड बियर शॉप का लाइसेंस रद्द करने का आदेश जारी किया है। स्थानीय लोग लंबे समय से इस शराब की दुकान को बंद करने की मांग कर रहे थे। इस मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद, जिला आबकारी अधिकारी को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।DM Savin Bansal canceled license of Sudhowala's wine and beer shopDM देहरादून ने न्यायालय के आदेशानुसार ग्राम सुद्धोवाला के निकट वाइन एंड बियर शॉप को बंद करने के मामले में ...
...Click Here to Read Full Article