उत्तराखंड: संपत्ति पर नजर गढ़ाए थी पत्नी, मर्दानगी पर मारती थी ताने.. पति ने कर दी हत्या
सुनीता देवी ने अपने व उसके साथ के आपसी संबंध की चोरी-छिपे वीडियो बनवा ली थी और उसके आधार पर उस पर दबाव बनाकर उससे शादी कर ली। भगवानदास ने बताया कि सुनीता उसकी संपत्ति पर नजर रखती थी तथा संपत्ति को बेचने का दबाव डालती थी।
पत्नी पर संपत्ति हड़पने के शक में पति ने उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी के हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की रात्रि मोहल्ला कटोराताल स्थित किराए के मकान में रहने भगवानदास ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी को सुनीता देवी को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया तथा मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मृतका के पुत्र सन्नी की तहरीर पर भगवानदास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर महज दो घंटे में कलश मंडप रोड से गिरफ्तार कर लिया।husband killed wife, had eyes on the property...
...Click Here to Read Full Article