देहरादून: युवक के साथ भाग गई थी 12वीं कक्षा की नाबालिग, 11 दिन बाद इस हाल में मिला शव
SDRF टीम और जल पुलिस ने छात्र के शव को ढकरानी इंटेक से बाहर निकाला. युवक के साथ फरार छात्रा का अब तक कोई अता-पता नहीं है.
ढकरानी इंटेक में विकासनगर के एक 12वीं कक्षा के छात्र का शव मिलने से हडकंप मच गया. युवक करीब 11 दिन पहले एक युवती के साथ घर से फरार हुआ था. लेकिन उसके साथ लापता हुई छात्रा का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस कर्मी आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि दोनों छात्र-छात्रा ने एक साथ नहर में छलांग लगाई होगी।dead body found in Dhakrani intakeजानकारी के अनुसार, लापता छात्रा के पिता ने थाने में शिकायत की थी कि उनकी बेटी घर से फरार हो गई है. उन्होंने युवक पर आरोप लगाया था कि विकास नगर क्षेत्र नि...
...Click Here to Read Full Article