उत्तराखंड में रेस्क्यू किया गया अब तक का सबसे बड़ा पायथन, लंबाई 20 फीट से ज्यादा वजन पौने 2 कुंतल
सेव द स्नेक टीम ने बताया है कि उन्होंने अब तक सैकड़ों पाइथन को रेस्क्यू किया है। लेकिन जो पाइथन इस क्षेत्र में पकड़ा गया वो अब तक का सबसे लंबा और भारी है।
रामनगर वनप्रभाग तराई पश्चिमी की "सेव द स्नेक" टीम ने गौशाला सैनिक कॉलोनी से 1 क्विंटल 75 किलो से ज्यादा और 20 फीट से ज्यादा लंबाई वाला पायथन रेस्क्यू किया है. सेव द स्नेक टीम का कहना है कि उन्होंने आज तक सैकड़ों पायथन रेस्क्यू किए हैं पर ये अब तक का सबसे बड़ा और भारी पायथन है.Giant python rescued in Uttarakhandतराई पश्चिमी के मैदानी क्षेत्रों में जनसंख्या वाले इलाकों में सांपों के निकलने की घटनाएं लगातार होती रहती हैं, जिन्हें तराई पश्चिमी विभाग द्वारा सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर ज...
...Click Here to Read Full Article