Uttarakhand News: जीवित व्यक्ति को कागजों में दिखाया मृत, परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
कलियर-समिति मेहवड खुर्द में माजरी निवासी जंगू सिंह को जीवित होने के बाद भी समिति पर चस्पा की गई सूची में मृतक दर्ज किया गया है. जिससे जंगू सिंह के परिजनों में आक्रोश है।
साधन सहकारी समिति मेहवड खुर्द में माजरी के निवासी जीवित जंगू सिंह को समिति द्वारा जारी की गई सूची में मृतक दर्शाया गया है. इस पर जंगू सिंह के परिवार वालों ने नाराजगी जताई है. जंगू सिंह के परिजनों ने समिति के अधिकारियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत की है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।A living person was shown as dead on paperमेहवड खुर्द साधन सहकारी समिति में डायरेक्टर पद के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान माजरी गांव से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जिनमें त...
...Click Here to Read Full Article