उत्तराखंड: भीमताल के इस रिजॉर्ट में प्रशासन की छापेमारी, प्रबंधक सहित 26 लोगों का किया चालान
क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के निर्देशन में "एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट", SOG और पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से “द पाम रिजॉर्ट” में छापेमारी की। छापेमारी के मौके पर 32 लोग मौजूद थे जिनमें 26 पुरुष और 6 महिलाएं थी।
भीमताल के “द पाम रिजॉर्ट” साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करके रात भर अत्यधिक शोर मचाए जाने की जानकारी नैनीताल पुलिस को प्राप्त हुई. रिजॉर्ट में शोरगुल के कारण बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्थानीय निवासी छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी हुई। इस मामले में नैनीताल पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए रिजॉर्ट में छापेमारी की।Police team raids Bhimtal resortइन दिनों उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में बच्चों को पढ़ने के लिए एक शांत माहौल की आवश्यकता होती है. लेकिन भीमताल के “द पाम...
...Click Here to Read Full Article