उत्तराखंड: OBM बोट की मदद से निकाला शव, 3 दिन से लापता था राजेंद्र
एसडीआरफ टीम प्रभारी मंगल सिंह भाकुनी ने बताया कि तालाब में दो दिन रेस्क्यू कार्य किया और शनिवार को ओबीएम वोट द्वारा तालाब से बीस मीटर अंदर से शव को बाहर निकाला।
एसडीआरएफ की टीम ने करीब तीन दिन में ओबीएम बोट की मदद से तालाब किनारे बीस मीटर की दूरी से पीपली नायक रामपुर निवासी राजेंद्र का शव ढूंढ निकाला। टीम ने शव को तालाब से बाहर निकालकर आईटीआई थाना पुलिस के सुपुर्द किया, जहां पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।dead body was found with the help of OBM boatउत्तर प्रदेश के जिला रामपुर, ग्राम पीपली नायक निवासी राजेंद्र मछली बेचने का काम करता था। राजेंद्र ने तीन साथियों के साथ मिलकर लगभग तीन स...
...Click Here to Read Full Article