ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना: 11 km की सुरंग आरपार, अब जल्द पूरा होगा पहाड़ में ट्रेन का सपना
ह सुरंग निर्माण की दृष्टि से अति विषम परिस्थियों में पूर्ण की गई है। क्योंकि यह क्षेत्र निम्न चट्टानीय स्तर का था,जिसमें विस्फोटकों के प्रयोग के माध्यम से कार्य किया जाना संभव नहीं था।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के टनल-एक (पैकेज-एक) का पहला ब्रेकथ्रू एस्केप टनल के पार हो गया है। इसकी लंबाई 5.27 किलोमीटर है। टनल-एक की मुख्य सुरंग तपोवन के नीरगड्डु क्षेत्र से शिवपुरी तक मई के पहले सप्ताह तक पूरी हो जाएगी।Rishikesh-Karnprayag Rail Project: 11 km tunnel acrossशुक्रवार को ब्रेक थ्रू के इस अवसर पर मैक्स इंफ्रा (ई) प्रा. लिमिटेड के सीईओ विक्रम चौहान की उपस्थिति में वरिष्ठ महाप्रबंधक निशीथ शर्मा ने बताया कि ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के संदर्भ में यह...
...Click Here to Read Full Article